सीसीएल व समूह से जोड़ने वसूल रहे रिश्वत

0

शहडोल। ग्राम संगठन उमरिया अध्यक्ष व सचिव के अभिलेख संधारण कर्ता के पतियों द्वारा सीसीएल व नए समूह में नाम जोड़ने की एवज में रिश्वत की मांग करते हैं। राशि नहीं दिए जाने पर समूह का कोई कार्य नहीं किया जाता है। इस आशय की कलेक्टर से शिकायत करते हुए महिलाओं ने कहा कि ग्राम उमरिया के समूह चंद्रेह, अम्बे, विश्वा, महामाई, अम्बेडकर, भारतमाता आदि में काफी परेशानियां चल रहीं हैं। कुछ लोगों ने इनकी मुठिया गर्म की हैं उन लोगों ने बताया कि राम प्रताप साहू रामनिवास बैगा काफी दबाव कायम करते हैं। कहते हैं कि पूरा ब्लाक कार्यालय उनके साथ है। इनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। शिक ायतकर्ताओं में सुनैना साहू, गीता बाई, प्रमिलाबाई, देवकी अहिरवार, गीता अहिरवार आदि कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed