rto दफ्तरों में दलालों का वायरस आरटीओ दफ्तर में दलाल हावी दिखे दफ्तर में आम उपभोक्ता चक्कर लगाकर परेशान नजर आया
rto दफ्तरों में दलालों का वायरस आरटीओ दफ्तर में दलाल हावी दिखे दफ्तर में आम उपभोक्ता चक्कर लगाकर परेशान नजर आया
कटनी ॥ तमाम कोशिशों के बावजूद आरटीओ में दलाल राज खत्म नहीं हो रहा है। डीएल से लेकर वाहनों की फिटनेस और पंजीकरण तक दलालों के बिना नहीं हो पाता। अगर कोई कोशिश भी करता है तो वह चक्कर काटकर रह जाता है। कटनी जिला परिवहन कार्यालय में एजेंट राज हावी है। नियमित अधिकारियों और कर्मचारियों से ज्यादा संख्या यहां पर एजेंटों की है जो किसी भी व्यक्ति के दस्तावेज बनाने में ज्यादा समय नहीं लेते। आपको वाहन चलाना नहीं आता फिर भी एजेंट आपका लाइसेंस बनवा देंगे बस निर्धारित राशि से अधिक खर्च करना होगा। एजेंट न केवल अप्रशिक्षत लोगों को लाइसेंस मुहैया करा रहे हैं बल्कि और भी कई हेरफेर में जुटे हुए हैं वही कटनी जिला परिवहन कार्यालय में अधिकारी भी कार्यालयीन समय में अपने कार्यस्थल सें नदारद रहे !