सिर पर पत्थर पटक कर नृशंस हत्या, पुरैनी बेलवेदर स्कूल के पास मिली लाश,कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरैनी में वारदात

सिर पर पत्थर पटक कर नृशंस हत्या, पुरैनी बेलवेदर स्कूल के पास मिली लाश,कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरैनी में वारदात
कटनी।। कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी में एक प्रौढ़ की सिर पर पत्थर पटक कर नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक की लाश पुरैनी बेलवेदर स्कूल के पास मिली। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते मामला जांच में लिया है। पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी भाटिया मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय सिनोद कोल पिता नर्मद कोल मंगलवार की रात पुरैनी में जवारा विसर्जन जुलूस देखने के लिए घर से निकला था, इसके बाद वह फिर लौटकर घर नहीं पहुंचा। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सिनोद का शव वेलवेदार स्कूल के समीप सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा। लाश मिलने की खबर लगते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
प्रौढ़ कृषि उपज मंडी में करता था पल्लेदारी
पुरैनी भाटिया मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय सिनोद कोल पिता नर्मद कोल कृषि उपज मंडी में पल्लेदारी करता था और जवारा विसर्जन जुलूस देखने के लिए घर से निकला था,प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद के कारण प्रौढ़ की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। जांच में पुलिस के हाथ कुछ ऐसे तथ्य लगे हैं जिसके आधार पर जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो सकते हैं। हालांकि हत्यारे एवं हत्या के कारणों के संबंध में फिलहाल पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।