कलयुगी बेटे की हैवानियत: शराब के लिए पैसे न देने पर माता-पिता पर टूटा कहर, पिता गंभीर रूप से घायल

गिरीश राठौड़
कलयुगी बेटे की हैवानियत: शराब के लिए पैसे न देने पर माता-पिता पर टूटा कहर, पिता गंभीर रूप से घायल
अनूपपुर, /थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सोन मोहरी में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक 26 वर्षीय युवक ने शराब पीने के लिए पैसे न देने पर अपनी मां के साथ मारपीट की और जब पिता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। घटना मंगलवार शाम की है, जिसने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया।जानकारी के अनुसार, सोन मोहरी निवासी गंगा सिंह का 26 वर्षीय बेटा शराब का आदी है। घटना के दिन उसने अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगे, जब मां ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी पुत्र ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पिता भैया लाल सिंह (58) बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन बेटे ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में भैया लाल सिंह के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचाया, जहां आपातकालीन कक्ष में डॉ. हिमांशु पांडे ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू कर उन्हें भर्ती कर लिया। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।उधर, जिला चिकित्सालय में मौजूद पुलिस सहायता केंद्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बयान दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर को भेज दी है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों में इस अमानवीय घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है। सभी ने आरोपी को जल्द सख्त सजा देने कीमांग की है।