बुढ़ार : टिकुरी टोला के वार्ड क्रमांक 15 के प्रार्थना समुदाय ने उठाई आवाज

0

 

बुढ़ार नगर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित टिकुरी टोला में रहने वाले प्रार्थना समुदाय के लोगों ने एक महत्वपूर्ण शिकायत दर्ज कराई है। समुदाय का कहना है कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे कुछ असामाजिक तत्वों के कारण पूरे समाज को बदनाम किया जा रहा था। लेकिन आज से लगभग 5-6 माह पूर्व समुदाय ने आपसी पंचायत करके ऐसे लोगों को समाज से अलग कर दिया है और अब उनका प्रार्थना समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है।

प्रार्थना समुदाय की ओर से एसडीओपी बुढ़ार को सौंपे गए आवेदन में स्पष्ट लिखा गया है कि पहले उनके समाज के बीच कुछ लोग आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त रहते थे। इनकी वजह से पूरे समाज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अपराध करने वाले लोग आम नागरिकों को परेशान करते थे, झगड़े-मारपीट की घटनाएं होती थीं और माहौल असुरक्षित बना रहता था। लेकिन जब भी ऐसी शिकायतें पुलिस तक पहुंचाई जातीं तो प्रार्थना समुदाय का नाम भी उसमें जुड़ जाता था, जिससे पूरे समाज की छवि धूमिल हो रही थी।

इसी स्थिति से परेशान होकर समाज के लोगों ने पंचायत की और 5-6 माह पूर्व इन असामाजिक प्रवृत्ति वाले लोगों को समुदाय से बाहर कर दिया। आवेदन में उन लोगों के नाम भी स्पष्ट तौर पर दर्ज किए गए हैं। प्रार्थना समुदाय ने कहा है कि अब इन व्यक्तियों से उनका कोई भी सामाजिक या व्यक्तिगत संबंध नहीं है और कई लोग तो अन्य शहरों की ओर पलायन भी कर चुके हैं।

शिकायतकर्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि अब भविष्य में ये लोग कोई अपराध करते हैं तो उसका जिम्मेदार पूरा प्रार्थना समुदाय नहीं ठहराया जाए। उन्होंने मांग की है कि इन व्यक्तियों के अपराधों को लेकर प्रार्थना समाज के अन्य परिवारों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

आवेदनकर्ताओं का कहना है कि प्रार्थना समुदाय मेहनतकश है और अपनी जीविका ईमानदारी से चलाता है। समाज के अधिकांश लोग मजदूरी, छोटे व्यवसाय और मेहनत के जरिए परिवार का पालन-पोषण करते हैं। ऐसे में बार-बार उन्हें अपराधी ठहराना या उनकी छवि खराब करना न केवल अन्याय है बल्कि उनके सामाजिक जीवन पर भी विपरीत असर डाल रहा है।

एसडीओपी को दिए गए इस ज्ञापन में समाज के कई लोगों ने हस्ताक्षर कर यह भरोसा दिलाया है कि वे पूरी तरह शांति-व्यवस्था में सहयोग करेंगे और यदि पुलिस किसी जानकारी या मदद की अपेक्षा रखेगी तो वे तत्परता से सहयोग करेंगे। समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल इतना है कि समाज पर बेवजह का कलंक न लगे और निर्दोष लोग अपराधी न समझे जाएं।

टिकुरी टोला के वार्ड क्रमांक 15 के प्रार्थना समुदाय की यह पहल सामाजिक जागरूकता और अपराध से दूरी बनाने का उदाहरण पेश करती है। यह पत्र न सिर्फ समाज की छवि बचाने का प्रयास है बल्कि यह भी दर्शाता है कि आमजन अब अपराधियों को अलग कर शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए संगठित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *