फुटपाथ पर दबंगो का कहर, नपा की संपत्ति को पहुंचाया नुकसान

0

शहडोल। फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर नगरपालिका पहले ही मेहरबान है, शहर में करोड़ों रूपये खर्च कर राजेन्द्र टॉकीज से लेकर पाण्डव नगर तक शहर की पहली मॉडल रोड अब बगैर अनुमति तोड़ी जा रही है, मजे की बात तो यह है कि बगैर अनुमति फुटपाथ को तोड़ा जा रहा है, तोडऩे वाले ने स्पष्ट कर दिया है कि उपाध्यक्ष के कहने पर मॉडल रोड पर बने फुटपाथ को तोड़ा जा रहा है। बीते माहों में नगर पालिका अमले ने अंबेडकर चौक के समीप फुटपाथ से दुकानों का शेड हटाया था। वहीं अन्य दुकानों का शेड नहीं हटाया। शनिवार की दोपहर स्टेट बैंक के आगे फुटपाथ को सूर्या होटल के संचालकों द्वारा उपाध्यक्ष के संरक्षण में तोड़ा जा रहा था, नगर पालिका अमला जब काम रूकवाने पहुंचा तो, ठेकेदार ने स्पष्ट कहा कि डोली भईया से मालिकों की बात हुई है, उन्होंने कहा है कि तोड़ दो।
नगर पालिका की तमाम कोशिशों के बाजवदू भी शहर में अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सब्जी मण्डी पहले ही अतिक्रमण का शिकार हो चुकी है, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार आंख बंद कर बैठे हैं, दूसरी ओर स्टेट बैंक के पास पार्किंग की सुविधा नहीं है, पूरे दिन सडक़ किनारे वाहन खड़े रहते हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है, पाण्डव नगर रोड स्थित रिलायंस मार्ट के सामने कथित भवन संचालकों ने दबंगई से फुटपाथ बगैर नगर पालिका की अनुमति के तोड़ दिया, जबकि शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए कथित लोगों पर नगर पालिका को आपराधिक प्रकरण दर्ज कराना चाहिए, तो नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दबंगों को गोद में बैठाकर उनका सिर सहला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed