आपस में भिड़े सांड, लोगों में दहशत

शहडोल। संभागीय मुख्यालय की सब्जी मण्डी में सडक़ पर घूम रहे दो सांड आपस में भिड़ गए। अचानक बीच बाजार हुई इस भिडं़त के चलते लोगों में अफरा तफरी मच गई। दो सांडों के बीच हो रही लड़ाई के चलते कोई भी वाहन चालक गाड़ी आगे ले जाने में डर रहा था। हालांकि सडक़ के किनारे खड़ी कुछ गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा, सडक़ में सांड एक दूसरे को मारने व खदेडऩे की वजह से इतने उग्र थे कि लोगों को वहां से दुकान के अंदर भागकर अपनी जान बचानी पड़ी और सांड दुकान के गलियारें में घुस आये, जिससे काफी देर तक भय का माहौल बना रहा। इसके बाद व्यापारियों द्वारा इन्हें वहां से भगाया गया तब तक जाकर स्थिति कुछ शांत हुई। स्थानीय गांधी चौक स्थित सब्जी मण्डी जहां अतिक्रमण का शिकार है, वहीं दूसरी ओर सब्जी मण्डी में आवारा मवेशियों के चलते किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है, बीते माह कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने स्वयं सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया था, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने सहित अन्य कई दिशा निर्देश दिये थे, लेकिन सब्जी मण्डी से अतिक्रमण न हटने के चलते जहां राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, वहीं दूसरी ओर शहर में आवारा मवेशियों का सडक़ पर आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है।