आगजनी से लाखों का समान जलकर खाक

संतोष कुमार केवट 9109348739
अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत सालरगोंदी के ग्राम भेसान टोला के घर मे अचानक आग लगने से गृहस्ती का समान जलकर खाक हो गया। लमुआ पिता बडकुर सिंह ने बताया कि 5 अपै्रल को लगभग दिन के 12 बजे घर मे कोई नही था, उसी दौरान आग लगी होगी ऐसा उनका कहना है। कारण की जिस घर में आग लगी है बस्ती से थोडा दूर है जिस वजह से किसी का ध्यान भी नही गया होगा। जब तक घर मालिक लमुआ पहुँचता की गरीब का घर जलकर नष्टराख हो गया। लमुआ सिंह ने बताया कि सूचना थाने से लेकर तहसील तक लिखित रूप में दिया गया है लेकिन अभी तक न तो पुलिस आई और न ही आर आई पटवारी ही पहुँचे,जबकि प्रथम दृष्टया ही अनुमान लगया जा सकता है कि गरीब का सब कुछ जल गया। लमुआ सिंह ने शासन-प्रशासन से आस लिये बैठा है की कब सरकार की कृपादृष्टि मुझ पर होगी।