पुरैनी पुल पर बस और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत,बस-ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल
पुरैनी पुल पर बस और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत,बस-ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल
कटनी ॥ कुठाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी पुल पर बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बस और ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार जारी है! घटना के संबंद्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार परिहार बस सर्विस की बस क्रमांक :- एमपी- 19पी- 7786 लगभग 7 बजे कटनी से यात्रियों को लेकर रीवा की ओर निकली तभी पुरैनी पुल के ऊपर सामने से आ रहे ट्रक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। घटना में बस एवं ट्रक के चालकों को गंभीर चोट आयी है, साथ ही चार अन्य यात्री के घायल होने की जानकारी लग रही है। घटना जानकारी पुलिस के लगते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल भेजा गया जहॉ पर घायलों का प्रारंभिक उपचार जारी है ! घटना स्थल से वाहनों को हटवा कर सुरक्षित स्थान पर रखा गया व यातायात कों सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया है , घटना में ट्रक पुल से नीचे लटक गया।