मजदूरों से भरी बस पलटी @ दो की मौत,दो दर्जन गंभीर

(रामनारायण पांडेय)
शहडोल। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इलाहाबाद की ओर उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में जाने वाली बस अनियंत्रित होकर तड़के भोर में 5 बजे पलट गई है जयसिंहनगर थाना अंतर्गत टेटका मोड़ के पास मुख्य मार्ग की घटना बताई जा रही है,जहां कृष्णा ट्रैवल्स की बस लगभग 60 से 70 मजदूरों को लेकर संभवत उत्तर प्रदेश के किस जिले जा रही थी,जो यहां अनियंत्रित होकर पलट गई।
मौके पर ही दो श्रमिकों के मौत की खबर आई है,जिसकी पुलिस ने भी पुष्टि की है वह अन्य सभी घायलों को चिकित्सालय ले जाया जा रहा है जिसमें से करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जाने पूरी घटना
जैसीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेटका मोड़ के पास सुबह 5:00 बजे के लगभग लेवल लेकर लौट रही बस जो कि जो कि अनियंत्रित होकर पलट गई है जिसमें दर्जनों घायल हो गए हैं और 2 की मौत हो गई है जिन्हें पास के ही जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है इसकी सूचना थाना प्रभारी को लगते ही अपनी टीम के साथ मौके स्थल पर पहुंच गई और लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वही गंभीर लोगों को शहडोल रिफर करने की व्यवस्था कराई गई।
शराब के नशे में था वाहन चालक
बिलासपुर से लेबरों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रही बस जो कि तड़के सुबह 5:00 बजे टेटका मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कई घायलों के हाथ पैर टूट गए वहीं मजदूर को पहले से ही चालक के चलाने पर संदेह हो रहा था लेकिन किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की और आगे चलकर यह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई गाड़ी क्रमांक सीजी e 04 87 33 है इस बस में 70 से 80 यात्रियों के सवार होने की जानकारी रही।
2 मर्त 6 गम्भीर कई घायल
बिलासपुर की बस क्रमांक Cg 04 8733 कृष्णा बस सर्विस बिलासपुर से लेबर इलाहाबाद इटावा गोरखपुर उत्तर प्रदेश जा रहे थे ।
लगभग 70 से 80 सवार थे घायलों की संख्या 16 जिसमे से 6 गंभीर घायल शहडोल रेफर मृतक 02 नाम
1 पुष्पा केवट पति मेहतर केवट उम्र 40 वर्ष निवासी चुंचुनिया जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
2 अदिग्या यादव पिता अजय यादव उम्र 7 माह निवासी मेढ़ पाल बाजार थाना हिर्री जिला बिलासपुर