इलाहाबाद जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत
(अमित दुबे) – 7000656045
जयसिंहनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेटका मोड़ के पास मजदूर लेकर बिलासपुर से इलाहाबाद के इटवा जा रही बस क्रमांक-सीजीई 04-8733 सुबह 05 बजे के टेटका मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसमें दर्जनों भर लोग घायल हो गए हैं तथा 2 की मौत हो गई है, जिन्हें पास के ही जयसिंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना थाना प्रभारी को लगते ही अपनी टीम के साथ मौके स्थल पर पहुंच गई और लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गंभीर लोगों को शहडोल रिफर करने की व्यवस्था कराई गई। बस में 70 से 80 यात्री के सवार होने की जानकारी रही।
कलेक्टर-एसपी घायलों से मिले
प्रशासन की ओर से तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायल हुए यात्रियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिसमें छह घायल मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए गए। सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी ने जिला चिकित्सालय शहडोल पहुंचकर घायल मरीजों का हालचाल उनके परिजनों से पूछा एवं उन्हें दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर को घायल मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।