यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित , सुव्यवस्थित करने के लिए बस स्टैंड पुलिस का अभियान

0

यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित , सुव्यवस्थित करने के लिए बस स्टैंड पुलिस का अभियान


कटनी।। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन, व मार्गदर्शन में यातायात को सुगम, सुरक्षित एवम सार्वजनिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहन , बस स्टैंड में धमाचौकड़ी करने वाले ऑटो चालकों को सख्त चेतावनी दी गई और यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाया गया। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 34 वाहनों पर कार्यवाही की गई 17 हजार का जुर्माना वसूला गया। शराब पीकर मोटर साइकिल चलाने वाले पर 185mv act की कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर सामान फैलाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकानों का सामान सड़कों पर न फैलाएं।खुले में मांस-मछली बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी गई और सार्वजनिक स्वास्थ्य व स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। शहर के मंदिरों और मस्जिदों में लाउडस्पीकरों का निरीक्षण किया गया और ध्वनि सीमा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। उक्त अभियान में बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा , सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण दुबे , बाल गोविन्द दीपेंद्र शर्मा , नीरज पांडेय, मनोज पटेल, सुशील पांडेय, सौरभ तिवारी , अनमोल सिंह , हरी ओम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *