आवास परियोजना अधिकारी बताकर लोगों के अंगूठा के निशान थम्ब मशीन में लेकर करता था धोखाधड़ी आवास योजना के नाम पर बायोमैट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाकर धोखाधडी करने वाले शातिर बदमाश का पुलिस ने किया पर्दाफाश शातिर बदमाश जबलपुर का रहने वाला, जो मध्य प्रदेश के अन्य जिले रीवा, सतना ,मण्डला व जबलपुर जिले में एक्टिव था

0

आवास परियोजना अधिकारी बताकर लोगों के अंगूठा के निशान थम्ब मशीन में लेकर करता था धोखाधड़ी

आवास योजना के नाम पर बायोमैट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाकर धोखाधडी करने वाले शातिर बदमाश का पुलिस ने किया पर्दाफाश

शातिर बदमाश जबलपुर का रहने वाला, जो मध्य प्रदेश के अन्य जिले रीवा, सतना ,मण्डला व जबलपुर जिले में एक्टिव था।

कटनी ॥ आवास योजना के नाम पर बायोमैट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाकर धोखाधडी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, 90 हजार रूपये नगदी सहित कुल लगभग 7.5 लाख का मसरुका जप्त किया हैं । इस संबंद्ध में जानकारी के अनुसार  दिनांक 02.01.2022 को हरीमोहन गौतम निवासी ग्राम गुलवारा के द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया था कि दिनांक 19.11.21 को समय जब वह बायपास रोड से शहर तरफ जा रहा था तब ग्राम द्वारा में रोड पर एक सफेद कार में एक अज्ञात व्यक्ति आकर हरीमोहन गौतम को स्वयं का परिचय आवास परियोजना अधिकारी के रूप में कराया तथा आवास आवंटन के संबंध में आवेदक से पूछताछ कर पीएम आवास योजनाओं का लाभ देने का लालच देकर उसका नाम पिता का नाम व आधार नंबर व मोबाईल नंबर पूछकर एक रजिस्टर में लिख लिया था तथा थम्ब मशीन में अंगूठा लगवाया। अज्ञात व्यक्ति के चले जाने के बाद कुछ देर में हरीमोहन गौतम के मोबाईल में मैसेज आया कि उसके खाते से 10 हजार रूपये आहरण किये गये हैं। आवेदन पत्र की जाँच पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के द्वारा बेईमानीपूर्वक पैसे ऐठना, अपराध धारा 420, 170 भांदवि का घटित करना पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा थाना प्रभारी कुठला एवं सायबर सेल टीम को अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु लगाया गया। दिनांक 15.01.22 को दौरान भ्रमण मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद रंग की आल्टो कार से गांव-गांव जाकर अपने आप को आवास परियोजना अधिकारी बताकर लोगों के अंगूठा के निशान थम्ब मशीन में ले रहा है तथा अपनी कार से मैहर तरफ गया है। आरोपी की तलाश मे बड़ेरा मोड़ पहुँचने पर ग्राम बड़ेरा की तरफ रोड के किनारे एक सफेद रंग की आल्टो कार खड़ी दिखी, जो कार के पास जाकर कार में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूंछने पर अपना नाम ज्ञानीश सोनी पिता सुरेश कुमार सोनी निवासी रामनगर जिला सतना हाल शाही सिटी गोहलपुर जबलपुर का होना बताया। उक्त व्यक्ति पर संदेह होने पर उसके कार की तलाशी ली गई, जो कार की पिछली सीट में एक बैग जिसमें दो नग रजिस्टर, जिसमें कई लोगों के नाम, आधार नंबर तथा विवरण लिखे हैं। एक प्लास्टिक की पॉलीथिन के अंदर मानव अधिकार आयोग के लेटर पैड, बैंक पासबुक, पहचान पत्र, विजटिंग कार्ड तथा दूसरी पॉलीथिन में एक माईक जिसमें प्रथम न्याय न्यूज लिखा था, रखे है। कार के आगे की डिक्की में एक पॉलीथिन में नगद रूपये, दो नग मोबाईल तथा एक थम्ब मशीन रखी मिलने पर पूछताछ हेतु हमराह स्टाफ संदेही को कार के साथ थाना लाया गया। संदेही से सघन पूछताछ करने पर संदेही द्वारा दिनांक 19.11.2021 को आवेदक हरिमोहन गौतम के साथ धोखाधडी का अपराध कराना स्वीकार किया गया। शातिर बदमाश जबलपुर का रहने वाला है जो मध्य प्रदेश के अन्य जिले रीवा, सतना ,मण्डला व जबलपुर जिले में भी एक्टिव था। जिसके विरूद्ध अलग-अलग जिले के थानो मे भी अपराध पंजीबद्ध है।

तामझाम के नाम पर फर्जी पत्रकारिता एवं मानवाधिकार संगठन का चोला भी ओढ़ लेता था

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन में कुठला पुलिस ने, न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया, कटनी में तीन ग्रामीणों से ठगे गए नब्बे हजार रु एवं साढ़े सात लाख का मशरुका भी बरामद किया, पुलिस की तत्परता से अन्य लोग ठगी का शिकार होने से बच गये। आरोपी ठग ज्ञानीश सोनी निवासी रामनगर सतना हाल मुकाम गोहलपुर जबलपुर मात्र 12 वीं तक पढ़ा है, तामझाम के नाम पर फर्जी पत्रकारिता एवं मानवाधिकार संगठन का चोला भी ओढ़ लेता था तो कभी शासकीय अधिकारी बन जाता था, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने के नाम पर थम्ब इम्प्रेशन मशीन में अंगूठे के निशान लेकर खाते से रुपए उड़ाना इसके बाएं हाथ का खेल है, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने ऐसे जालसाजों के झांसे मैं न आने एवं अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।

90 हजार रूपये नगदी सहित कुल लगभग 7.5 लाख का मसरुका जप्त

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन (भा.पु.से.) के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज केडिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला कार्य. निरीक्षक रोहित डोंगरे ,थाना स्टाफ एवं सायबर सेल कटनी द्वारा आवास योजना के नाम पर बायोमैट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाकर धोखाधडी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, 90 हजार रूपये नगदी सहित कुल लगभग 7.5 लाख का मसरुका जप्त किया हैं ।

आरोपी –
ज्ञानीश सोनी पिता सुरेश कुमार सोनी निवासी रामनगर जिला सतना हाल शाहीसिटी गोहलपुर जिला जबलपुर
जप्ती मशरुका:-  कुल मशरुका कीमती लगभग 7.5 लाख रुपये ,घटना मे प्रयुक्त 01 अल्टो कार, दो रजिस्टर जिसमे कई लोगे के नाम तथा आधार नम्बर एवं विवरण लिखा है।,मानव अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन का लेटर पेड व आईडी कार्ड।,एक बायोमैट्रिक थम्ब मशीन।,बैक बडौदा की पासबुक।,प्रथम न्याय न्यूज का माईक व आईडी कार्ड
,02 मोबाईल, 500-500 रू के 180 नोट कुल नगद 90 हजार रूपये।,सायबर क्राईम एवं एंटेलीजेनश काउंसिल।

आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध अपराधः-
आरोपी के विरुद्ध जिला रीवा थाना बैकुठपुर मे अपराध क्रमांक  95/2016 धारा 420,467,468,471 भादवि
, जिला सतना थाना रामपुर बघेलान मे वर्ष 2015 धारा 420,467,468,472, भादवि, जिला जबलपुर थाना ग्वारीघाट के अपराध क्रमांक 156/2019 धारा 419,420,467,468, भादवि 66डी आईटी एक्ट, जिला कटनी के थाना उपरियापान के अपराध क्रमांक 24/2022 धारा 420, भादवि, जिला कटनी के थाना स्लीमनाबाद के अपराध क्रमांक 24/2022 धारा 420 भादवि, जिला कटनी थाना कुठला के अपराध क्रमांक 41/2022 धारा 420,170 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध है!

आरोपी कों पकड़ने में सराहनीय भूमिका:–  

थाना प्रभारी कार्य. निरी. कुठला रोहित डोगरे ,सउनि तीरथ तेकाम, संतोष सिंह, प्रआर. रामेशवर सिंह, राजेश चैधरी, अविनाश मिश्रा, व सायबर सेल कटनी से आर. अजय शंकर, एवं सायबर सेल टीम कटनी का आरोपी को गिरफ्तार करने मे विशेष भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed