केक काटकर मनाया गया प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस आराधना का किया गया आयोजन !
काटकर मनाया गया प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस आराधना का किया गया आयोजन !
कटनी। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस ( क्रिसमस ) पर गिरजा घरों में मनाया गया। जिसमें एसएस फिलिप एंड जेम्स चर्च (सी एन आई ) मैं गत 24 दिसंबर को आराधना के पश्चात रात्रि 10:00 बजे केक काटकर प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस एवं 25 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे भी आराधना का आयोजन किया गया। जिसमें मसीह परिवार चर्च में अपनी उपस्थिति दी। प्रभु यीशु के जन्म उत्सव की।आराधना व संदेश रेव्ह थॉमस कुजूर , रेव्ह विजय डेविड , रेव्ह नवदीप लाल द्वारा आराधना हुई। युवा सभा द्वारा क्रिसमस कैरोल्स गाये गये । 24 की रात आराधना उपरांत आतिश बाजी , केक व कॉफी का वितरण किया गया। बहुतों की संख्या में मसीही समाज पूरे हर्षोउल्लास के साथ क्रिसमस की एक दूसरे को बधाई दी गई । रेव्ह कुजूर ने मसीही समाज को कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस व एक दूसरे को बधाई हाँथ जोड़कर देने की विनती की। वही सैनिटाइजर चर्च प्रांगण में रखा गया एवं मास्क पहनने की अपील की। जिसका मसीह समाज एवं अन्य जनों ने इसका पालन करते हुए प्रभु यीशु मसीह जन्मदिन आनंदमय रूप से मनाया गया। इसी प्रकार 27 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह जन्म उत्सव की प्रथम रविवार को आराधना के बाद कलिसियाई पिकनिक का आयोजन किया गया है एवं 31 दिसंबर को नव वर्ष की संध्या को आराधना चर्च एसएस फिलिप एड जेम्स चर्च मैं की जाएगी तथा 1 जनवरी 2021 को नव वर्ष की आराधना प्रातः 9:00 बजे भी आयोजित की जाएगी इसी प्रकार 3 जनवरी को चर्च प्रांगण में खेलकूद का आयोजन भी रखा गया है जिसमें बड़े बूढ़े बच्चे एवं जवान भी अपनी सहभागिता देंगे। खेलकूद पश्चात पारितोषिक वितरण भी किए जाएंगे। इस पूरे कार्यक्रम में पास्टर कमेटी, महिला सभा, यूथ एवं संडे स्कूल के बच्चों का एवं पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा।