शहडोल। कमिश्नर राजीव शर्मा ने गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार की संदर्भ सेवाएं उपलब्ध कराने महिलाओं को
समय पर प्रसव सुविधा दिलाने तथा उनके टीकाकरण सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिये संभाग के सभी
जिलों में कॉल सेंटर प्रारंभ कराने के निर्देश संभाग के सभी कलेक्टेरों को दिये है।