सडक दुर्घटना को लेकर कैमोर पुलिस ने जागरूक अभियान का आयोजन
सडक दुर्घटना को लेकर कैमोर पुलिस ने जागरूक अभियान का आयोजन
कटनी ॥ कैमोर थाना प्रभारी अरविन्द जैन ने कटनी एसपी मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन तथा विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी के सहयोग से। एसीसी एसमटीआई हाल मे बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी तथा अध्यक्षता कर रही विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी का स्वागत बैठक के आयोजक कैमोर थाना प्रभारी अरविन्द जैन ने किया बैठक मे अधिकारीयों ने वाहन मालिकों की समस्याएं सुनी वाहन मालिकों द्वारा बताया गया है वाहनो के ग्रामीण व नगरी कसबो से निकलना वाहनो के लिए गम्भीर विषय है प्रसाशन को देवरी मझिगवा विजयराघवगढ़ हंतला आति रोड से लगे गावो का अतिक्रमण दूर करना चाहिए। जिसपर एसपी महोदय वहानो ने रुट बदने की बात की हालांकि जिन रास्तो से वाहन निकालने की बात कही गयी वह रास्ता भी अतिक्रमण तथा नये प्लांट की बजह से भी उचित नही है। वही एसडीओपी सिखा सोनी ने कहा की वाहन मालिक अपने वाहनो के लिए ड्राइवर शराबी न रहे तथा पैसो की लालच मे अशिक्षित ड्राइवर न रखे छोटी सी लापरवाही की बजह से किसी की जान जाती है अगर आप सभी वाहन मालिक जागरूक हो तो ड्राइवरों पर लगाम कस घटना पर कमी ला सकते हैं शिखा सोनी ने यह भी जानकारी देते हुए कहा की लापरवाही पूर्वक घटना करने बाले वाहनो के साथ पुलिस अब शक्ति बरतेगी जिसके लिए कटनी एसपी के आदेश भी प्राप्त हो चुके है । बरही थाना प्रभारी ने कहा की ड्राईवर की लापरवाही से आए दिन रोड कर घटनाए होती है जिसमे सबसे अधिक बल्कर वाहनो से घटनाऐ हो रही है। कैमोर थाना प्रभारी अरविन्द जैन ने कहा की वाहन मालिक की छुट का परिणाम ही है जो ड्राइवर निडर होकर वाहन चलाते हैं और शराब का सेवन कर घटनाओं को अंजाम देते हैं। कटनी एसपी ने विजयराघवगढ़ थान प्रभारी सुधाकर बारस्कर की तारीफ करते हुए कहा की वाहन ड्राइवर पर विजयराघवगढ़ पुलिस ने जो कार्यवाई की उससे सभी को सबक लेना चाहिए तभी वाहनो से होने बाली दुर्घटनाओं मे कमी आ सकती है। वाहन मालिकों मे प्रमुख रूप से इंजीनियर नबाब खान तथा रमेश ग्रोवर आश्चर्य तिवारी द्वारा अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया गया। तथा नबाब खान ने कहा की प्रशासन द्वारा सडक दुर्घटना को रोकने की पहल के साथ हम सभी वाहन मालिक है। बैठक मे दिए गए निर्देशों तथा मार्गदर्शन के साथ वाहन मालिक पुरी सजकता के साथ अपने वाहन व ड्राइवर को समझाईश के साथ संचालित करेगे।बैठक मे उपस्थिति आम जन के साथ साथ वाहन मालिकों तक ट्राफिक विभाग की लापरवाही विरोध बनती रही लोगों का आरोप था की जर्जर वाहन रोड पर दौड रहे हैं आरटीओ विभाग के एजेंट आम आदमी से मन मर्जी पैसा लेकर नियम विरुद्ध लाईसेंस प्राप्त कर लेते हैं विरोध के पश्चात आरटीओ अधिकारी पूरी तरह चुप्पी पर रहे। हालांकि कटनी एसपी मयंक अवस्थी ने पत्रकारों से हुई वार्ता मे इस विषय पर जाच के साथ कार्यवाई का आश्वासन दिया।
इनकी रही उपस्थिति
कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी कैमोर थाना प्रभारी अरविंद जैन कटनी आरटीओ जितेंद्र सिंह बघेल, बरही टी आई संदीप अयाची,विजराघवगड टी आई सुधाकर बारस्कर, एमपीआरडीसी से विजय गुप्ता, पत्रकार संजय चक्रवर्ती, शेरा मिश्रा, राजेश सिंघई अनिल चावला ,गुलशन चक्रवर्ती,आसिफ खान,संत शरण,मोनू खान,निजाम खान,सही शिविनायक तिवारी, संदीप विश्कर्मा,गणमान्यजन नवाब खान ,नसीम खान,रमेश ग्रोवर,पी डी अवस्थी,कार्यक्रम का संचालन आयोज थान प्रभारी अरविन्द जैन ने किया तथा आभार विजयराघवगढ़ थान प्रभारी सुधाकर बारस्कर के किया।