केवट विकास समिति का कैम्प महासभा बैठक हुई संपन्न
संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। जिले के ग्राम पैरीचुआ में केवट विकास समिति महासभा का आयोजन मोहन केवट के घर सामाजिक कैम्प बैठक किया गया। जिसमें पूर्व अध्सक्ष स्व. दयाशंकर माझी मृत्यु 01 फरवरी हो गई थी जिनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण कर कार्यक्रम का शुभांरभ रामचंद्र की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया, जिसमें केवट विकास समिति का अध्यक्ष सर्वसम्मति से रामशरण केवट पैरीचुआ को एवं युवा विकास समिति का अध्यक्ष स्व. दयाशंकर माझी के पुत्र विजय कुमार माझी को दस उपकेन्द्रो के अध्यक्षो के द्वारा अपने-अपने विचार आमंत्रित कर एवं ग्राम-कमेटी अध्यक्षो द्वारा अपना विचार आमंत्रित करने के पश्चात सर्वसमिति से बनाया गया, जिसमें समाज के 145 ग्राम के सदस्य एवं उपकेन्द्राध्यक्ष, ग्राम कमेटी अध्यक्ष एवं केन्द्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे। महिला मोर्चा के अध्यक्ष तिरतिया बाई उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोदूलाल केवट के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन बद्रीप्रसाद केवट, एवं अमृतलाल केवट द्वारा किया गया। जिसमें वरिष्ठ संरक्षक सिरमन लाल केवट, रामलाल केवट, रूद्रराम केवट , सुदामा केवट, अंगद केवट एवं मनीराम केवट , रामानंद केवट के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।