पी.एम.स्वनिधि योजना के ऋण वितरण हेतु प्रत्येक शनिवार को आयोजित हो रहे हैं शिविर।
पी.एम.स्वनिधि योजना के ऋण वितरण हेतु प्रत्येक शनिवार को आयोजित हो रहे हैं शिविर।
कटनी ॥ नगर पालिक निगम कटनी द्वारा पी.एम. स्वनिधि येाजना के सफल क्रियान्वयन एवं ऋण वितरण में नगर निगम कटनी को प्रदेश में पुनः उच्च रेंकिंग प्राप्त करनें के उद्वेश्य से शासन द्वारा पी.एम. स्वनिधि योजना के संबंध में नगर पालिक निगम कटनी के लिए निर्धारित नवीन लक्ष्य 8088 की प्राप्ति के लिए शासन आदेशानुसार विगत 27 फरवरी 2021 को नगर के बेंकों में शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमंे लगभग 350 नवीन ऋण प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा 151 ऋण प्रकरण का वितरण किया गया। इसी प्रकार 06 मार्च 2021 को पुनः विभिन्न बेंकों में शिविर का आयोजन किया जाकर 115 ऋण प्रकरणों का वितरण कराया गया। योजना के सफल क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए आगमी 13 मार्च 2021 को पुनः नगर के विभिन्न बेंकों में जहां भी ऋण के प्रकरण लंबित है में हितग्राहियों को बुलाया जाकर ऋण स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही पूर्ण कराई जावेगी। योजना के प्रभारी उपायुक्त अशफाक परवेज नें बताया कि जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशानुसार इस विशेष अभियान मे नगर निगम के योजना से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों से संपर्क करते हुए उन्हे बैंक बुलाकर संबंधित बैक के अधिकारी हितग्राहियों से ऋण वितरण संबंधी संपूर्ण कार्यवाही एक ही दिवस में पूर्ण कराते है। सभी संबंधित बैंक एवं निगम के कर्मचारी तत्परता पूर्वक लक्ष्य प्राप्ति की कार्यवाही में जुटे हुए है। निगमायुक्त सत्येन्द्र धाकरे नें नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों से अपील है कि वे आगामी 13 मार्च 2021 को बेंकों में आयोजित होनें वाले शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ अर्जित करें।