मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत 10 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत 10 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर
कटनी।। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना शिविरों का आयोजन किया जाकर केन्द्र एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों की पहचान कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत सोमवार 6 जनवरी को जिले की 6 जनपद पंचायतों की 12 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत खितौली , बम्होनी, पाकर, बरही सहित बरही, बरौदा, कैलवारा खुर्द, चाका, बरहटा व करहिया-1, कांटी, रजरवारा नंबर -1 म में शिविर का आयोजन किया जाकर जाकर पात्र हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणों की मौजूदगी रही।