बलात्कारियों को फांसी देने की मांग को लेकर निकला कैंडल मार्च
शुभम कोरी
अनूपपुर। अमलाई युवा मंडल के नेतृत्व में जैतपुर में हुए सामूहिक बलात्कार की निंदा करते हुए युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला, जो कि दुर्गा मंदिर चौक से प्रारंभ हुआ, कॉलोनियों में भ्रमण करते हुए मुख्य मार्ग पर बलात्कारियों का पुतला दहन किया गया। कैंडल मार्च में कार्यकर्ताओं ने बलात्कारियों को फांसी दो पीडिता को न्याय दो की मांग को लेकर जोरदार नारे लगाए।
दरिन्दो को मिले फांसी: डॉ राज तिवारी
इस संबंध में युवा मंडल के संरक्षक एवं किसान कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ राज तिवारी ने कहां की जैतपुर में जिन दरिंदों ने ऐसा कृत्य किया है उसकी हम सभी घोर निंदा करते हैं और ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा हो जिसकी मांग करते हैं, चाल, चरित्र और चेहरा की बात करने वाले लोग ही ऐसे कृत्य में शामिल थे यह और भी निन्दनीय है।
यह रहे उपस्थित
कैन्डल मार्च में , वरिष्ठ नेता मोतीलाल शर्मा, वरिष्ठ नेता अजय दहिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही चारों आरोपियों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा दिलाई जाए। इस कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन युवा मंडल के सचिव मयंक सिंह सेंगर एवं सैफ रिजवी ने की, कार्यक्रम में कैलाश गोटिया, सैयद हुसैन, रविंद्र गौतम, अनीश भाई जान, रामस्वरूप सोनी, मनीष चौहान मोहम्मद फिरोज हित सैकड़ों नगरवासी मौजूद रहे।