कैपेसिटी बिल्डिंग का किसानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

0

शहडोल। कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए देवारण्य योजना के तहत सोहागपुर ब्लॉक के किसानों को कैपेसिटी बिल्डिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 06 फरवरी से कल्याणपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में दिया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ. मृगेंद्र सिंह प्रधान वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ. शशि प्रभा पांडेय जिला आयुष अधिकारी, आर.पी. झरिया उप संचालक कृषि, विपिन पटेल खाद्य आपूर्ति अधिकारी, डॉ. बृज किशोर प्रजापति वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, आयुष विभाग के डॉ. किशोर सहायक संचालक कृषि अनुराग पटेल, सहजीवन समिति के गिरधर माथनकर सहित सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पचड़ी, लमरो, मझगवां, पचगांव एवं अन्य ग्रामों के किसान शामिल हुए। ग्राम पंचायत लालपुर की कृषक मीना कुशवाहा ने बताया कि मैं अपने खेत में लगभग सभी प्रकार की औषधियुक्त, वनस्पति एवं जड़ी-बूटी से संबंधित सभी प्रकार के पेड़ पौधों का रोपण करती हूं, जिनके उत्पादन एवं बिक्र्री से मैं किसानों के लखपति क्लब में शामिल हो गई हूं । खेती के लिए जैविक पद्धति का प्रयोग करती हूं। इसका व्यापक लाभ मुझे मिल रहा है। मनीषा माथनकर ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि जिले के किसानों को उत्पादन एवं भंडारण सहित सभी प्रकार की जानकारी मिले इससे वह अधिक से अधिक रकवे में खेती करें और फसलों के उत्पादन से लाभ अर्जित करें। इसके लिए हम सतत प्रयासरत हैं। एफपीओ प्रदीप सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को फसल के उत्पादन के बाद किसानों को फसलों का संग्रहण व उसकी मार्केटिंग के गुण सीखना हमारा उद्देश्य है। जिससे किसान को उपज की बिक्री के लिए परेशान ना होना पड़े। सरलता से किसान किसानी के साथ उत्पादन एवं बिक्री के गुर भी जान सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed