सीएम राइस विद्यालय में कैरियर मेले का हुआ आयोजन

0

कैरियर के विषय में छात्रों को दी जानकारी

करकेली। तहसील अंतर्गत सीएम राईस शासकीय विद्यालय में मध्यप्रदेश शासन की मनसा अनुसार कैरियर मेले
का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा व प्राचार्य डॉ. ए.
पी. सिंह द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ, प्राचार्य ने छात्र और छात्राओं
को समझाया कि आप लोग अभी से अपने कैरियर को ध्यान में रखते हुए आगे की पढ़ाई करना है, आप सभी छात्र और
छात्राओं को एक लक्ष्य निर्धारित करना है कि आगे किस क्षेत्र में फोकस करना है और उसी के अनुसार आगे की पढ़ाई
करनी है.। कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई हमारे आगे की पढ़ाई के लिए एक मजबूत नींव का काम करती है।
कार्यक्रम में उपस्थित संग्राम सिंह ने कहा कि अभी से आप सभी लोगों को अपने कैरियर को ध्यान में रखते हुए आगे
की पढ़ाई करनी है और अभी से आप लोगों को एक लक्ष्य निर्धारित करना है कि हमें किस क्षेत्र में आगे बढऩा है, अगर
आप सभी लोग अभी से एक निश्चित लक्ष्य और एकाग्र मन से आगे की तैयारी करेंगे तो निश्चित ही सफलता आपके
कदम चूमेगी।
कार्यक्रम में उप प्राचार्य अवध नारायण त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी लोग इस देश के भविष्य के निर्माता हैं, आप में
से कई लोग इंजीनियर. कलेक्टर, तहसीलदार तथा एक सफल व्यवसायी बनेंगे, लेकिन इसके लिए अभी से आप सभी
को अपने भविष्य के कैरियर को ध्यान में रखते हुए आगे की पढ़ाई करनी पड़ेगी, जिस क्षेत्र में जिन छात्र और छात्राओं
की रूचि है, सभी उसी को अपना कैरियर मान कर अभी से क्षेत्र में प्रयास शुरू कर दें और इस कविता को अपनी दिलो
दिमाग में बैठा ले कि मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, हम होंगे कामयाब, एक दिन।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप कोल उद्योग विभाग, आर. एन. पटेल स्वास्थ्य विभाग, योगेश सिंह चौहान
पॉलिटेक्निक विभाग, डॉ. पिंकी सोमकुवर आदर्श कॉलेज उमरिया, अशोक बारी आईसेक्ट, ओंकार सिंह जिला
पंचायत सदस्य, ओम सिंह रघुवंशी, सरपंच संगीता सिंह, शंकर सिंह शिक्षक, लक्ष्मीकांत महोबिया शिक्षक, संदीप
असाटी, रविंद्र नाथ दुबे, मुकेश कुमार महोबिया, पुनीत द्विवेदी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं
उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed