तुलसी महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न

0

अजय नामदेव – 6269263787

अनूपपुर। जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं मध्यप्रदेश शासन फ़ूडक्राफ्ट इंस्टीट्यूट रीवा के संयुक्त तत्त्वावधान में पर्यटन क्षेत्र में युवाओं को बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विनोद कुमार कोल ने बताया कि मध्यप्रदेश में पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र में युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटन एक उद्योग के रूप में उभर रहा है और कोविडकाल के सामान्य होने के बाद इसमें और वृद्धि होने की संभावना है। युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर इसे और उपयोगी और धारणीय बनाया जा सकता है। इस कार्यक्रम के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल ने युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की सफलता में जिला संगठक रासेयो एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. परमानन्द तिवारी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे के सन्त, डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी, डॉ. आकांक्षा राठौर, डॉ. गीतेश्‍वरी पाण्डेय, संगीता बासरानी, पूनम धांडे, कमलेश चावले, शाहबाज़ खान, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह , प्रशांत यादव सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed