आधी रात कारों पर हमला, कारों के कांच टूटे, 

0

गिरीश राठौड़

 

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात, पुलिस ने जनता से मांगा सहयोग

 

अनूपपुर/ नगर में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। शंकर मंदिर से बस्ती रोड तक सड़क किनारे खड़ी कारों को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाते हुए पत्थर फेंककर उनके कांच तोड़ डाले। यह घटना 09 और 10 सितंबर की दरम्यानी रात करीब 2 बजे हुई। अचानक हुई इस तोड़फोड़ से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी मुकेश कुमार सर्राटी पिता जनार्धन सिंह सर्राटी निवासी वार्ड क्रमांक 11 ने कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी सेलेरियो कार (क्रमांक एम.पी. 18 सी 6158) सड़क किनारे खड़ी थी, जिसे अज्ञात युवकों ने पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी प्रकार मनीष कुमार द्विवेदी निवासी वार्ड क्रमांक 09 जैतहरी रोड ने भी शिकायत दर्ज कराई कि उनकी इंडिका कार (क्रमांक एम.पी. 04 सीएल 2472) का शीशा तोड़ा गया। जांच में पता चला कि उस रात दो अन्य कारें भी इसी तरह शरारती तत्वों की हरकत का शिकार बनीं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए टी.आई. अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई। टीम में प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अब्दुल कलीम और दीपक बुंदेला शामिल रहे। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के लगभग 50 घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच के दौरान मिले फुटेज में साफ दिखाई दिया कि बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सड़क किनारे पड़े पत्थर उठाकर कारों पर हमला करते हैं और फिर तेजी से भाग निकलते हैं।

पुलिस ने उक्त फुटेज को मीडिया में जारी करते हुए कहा है कि आरोपियों की पहचान कर शीघ्र ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि फुटेज में दिख रहे युवकों की पहचान हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं। यह वारदात न केवल तोड़फोड़ है, बल्कि लोगों में असुरक्षा का भाव भी पैदा करती है। नागरिकों का मानना है कि पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखनी होगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

👉 इनका कहना है

टी.आई. अरविंद जैन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कानून के दायरे में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *