कागजों में सिमटता दिख रहा है विद्युत सब स्टेशन कनाडी खुर्द का मामला

शहडोल । जिले के जयसिंहनगर मामला ग्राम पंचायत कनाडी खुर्द और उसके आसपास लगे दर्जनभर ग्राम पंचायतों का बीते कुछ साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक आम सभा ग्राम पंचायत कनाडी खुर्द में हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत कनाड़ी खुर्द को सौगात के रूप में विद्युत सब स्टेशन बनने की घोषणा की थी जिससे ग्रामीणों में भारी खुशी जाहिर की थी परंतु आर 4 साल बीत जाने के बाद भी जस के तस मामला है घोषणा और अमल में कितना अंतर है यह कनाडा खुर्द वासियों ने बड़ी नजदीकी से देखा अगर आज सब स्टेशन का निर्माण हो गया होता तो किसानों की फसल व्यापारियों का नुकसान और गर्मी उमस से निजात पाते लोग तत्कालीन सरकार को शाबाशी देते परंतु यहां तो सब उल्टा है आए दिन विद्युत की अघोषित कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है प्रशासन की मनमानी कहीं यह शासन की लापरवाही इसको आज पूरा क्षेत्र भुगत रहा है अटल ज्योति के नाम पर सटल ज्योति हो जाना चाहिए 24 घंटा की जगह एक घंटा भी विद्युत प्रदाय नहीं हो रहा है किसान का फसल इंद्रदेव के नाराजगी और मामा की बेवफाई का खामियाजा भुगत रहा है।विद्युत वितरण केंद्र जयसिंहनगर के अंतर्गत निवासरत सभी किसान भाई बहनों से विनम्र अपील है जैसा कि आप सभी लोग बिजली कटौती लो वोल्टेज को लेकर भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं अत्यधिक किसान बोर,पंप के भरोसे खेती का कार्य संपादित करते हैं वर्तमान में अवर्षा की स्थिति है साथ ही विद्युत की उपलब्धता नहीं हो रही इस कारण फसल पूरी तरह सूखने की कगार पर है खासकर यह समस्या कनाङी खुर्द से लगे 20 से 25 ग्रामों में अत्यधिक है जिसके मध्दे नजर माननीय शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री (म.प्र.) के द्वारा विगत 2 वर्ष पहले कनाडी खुर्द में सब स्टेशन की स्थापना की घोषणा की गई थी लेकिन बिजली विभाग के उदासीनता के कारण अभी तक सब स्टेशन का कार्य नहीं कराया जा सका जिस कारण इस क्षेत्र के किसानों की फसल पूरी तरह चौपट हो रही है. अतः आप सभी किसान भाई बहनों से निवेदन है कि दिनांक 18-09-2020 को बिजली ऑफिस जयसिंहनगर सुबह 11:00 बजे पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराएं l