रीठी थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूली छात्राओं से अभद्रता करने का मामला, पुलिस अधीक्षक कटनी ने कार्रवाई करते हुए किया लाईन हाजिर
रीठी थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूली छात्राओं से अभद्रता करने का मामला, पुलिस अधीक्षक कटनी ने कार्रवाई करते हुए किया लाईन हाजिर
कटनी ॥ बुधवार की शाम रीठी माडल व एक्सलेंस स्कूल से घर जाते समय रीठी थाना में पदस्थ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा आटो से जा रही स्कूली छात्राओं से अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया। जिसके बाद से माडल व एक्सलेंस विद्यालय की छात्राएं भयभीत हैं
पीड़ित छात्राओं ने रीठी के निरंकुश पुलिस कर्मियों पर नियमानुसार कार्यवाही की मांग की। पीड़ित छात्राए गुरुवार की शाम अपने परिजनों व रीठी के युवाओं के साथ शिकायत करने पहुची। साथ ही शिकायतकर्ताओं ने प्रदेश के मुखिया और बच्चों के मामा शिवराज, कलेक्टर कटनी, एस पी कटनी को भी शिकायती पत्र प्रेषित कर आक्रोशित परिजनों का प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियो पर त्वरित कार्रवाई की करने का आग्रह किया
इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं की छात्रा ने पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार को जब वे ऑटो से अपने घर जा रहीं थीं तभी थाने में पदस्थ चालक धर्मेन्द्र पटेल व आरक्षक धर्मेन्द्र यादव ने ऑटो रोककर छात्राओं से अभद्रता की। गाली-गलौज व छेड़छाड़ करते हुए धमकाया। छात्राओं ने बताया कि इस घटना से मॉडल व एक्सीलेंस स्कूल की छात्राएं भयभीत हैं। बताया गया है कि बुधवार को हुई इस घटना की जानकारी छात्राओं ने गुरुवार सुबह अपने सहपाठियों को दी। इसके बाद 50 से अधिक छात्र रीठी थाना पहुंचे और पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
घटना को लेकर थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि बुधवार को बायपास पर जांच के दौरान ऑटो चालक पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था। जिसे पीछा करके जवानों ने पकड़ा था। इस दौरान ऑटो में छात्राएं बैठी थी, जिसके बाद ऑटो चालक को समझाइश देकर जाने दिया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्राओं ने आरक्षक के संबंध में शिकायत दी है, जिसकी जांच की जा रही है।
नाराज स्कूली बच्चों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीणों के साथ की नारेबाजी
नाराज स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को विद्यालयों की छुट्टी होने के बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीणों के साथ नारेबाजी करते हुए पुनः रीठी थाने पहुंचे और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़़ गये। देखा गया कि आक्रोशित स्कूली बच्चों ने रीठी थाने में जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। नाराज बच्चों ने रीठी थाना परिसर में दोषी पुलिसकर्मियों लखन पटेल और धर्मेंद्र यादव मुर्दाबाद के भी जमकर नारे लगाए। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कटनी-दमोह मार्ग पर रीठी वायपास पर चक्काजाम कर दिया और सड़क जाम कर घंटों नारेबाजी की। देखा गया कि इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की भारी लंबी कतार लग गई थी। प्रदर्शन के काफी देर बाद रीठी नयाब तहसीलदार भी राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन बच्चे अपनी मांग पर अड़े रहे। बच्चों का कहना था कि अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। बच्चों को बेकाबू प्रदर्शन होने के बाद जब रीठी थाना प्रभारी ने लिखित में शिकायत ली और जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया उसके बाद बच्चे माने और सड़क से जाम खुलवाया गया। देखा गया कि पहली बार रीठी में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा। सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे ग्रामीणों के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। रीठी थाने में बवाल मचने व भारी विरोध प्रदर्शन के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने रीठी थाने में पदस्थ लखन पटेल व धर्मेंद्र यादव दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन अटेच कर दिया है।