बड़वारा विधायक से अभद्रता पर मामला पहुचा थाने , विधायक शिकायत पर मामला दर्ज हुई कार्रवाई
बड़वारा विधायक से अभद्रता पर मामला पहुचा थाने , विधायक शिकायत पर मामला दर्ज हुई कार्रवाई
कटनी ॥ गुरुवार दोपहर बड़वारा थाना अंतर्गत बड़वारा विधानसभा से कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने बड़वारा के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता (प्रिंस) पर एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं पर एफआइआर दर्ज करवाई है। विधायक का कहना है कि थाने के समीप स्कूल की जमीन पर कब्जा की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो अनुराग व बड़े भाई आशीष गुप्ता द्वारा गाली गलौच कर अभ्रदता की गई। वहीं अनुराग का कहना है कि उनके जमीन के समीप गंदगी बहकर आ रही थी, जिसे साफ करवाने के दौरान विधायक आ गए और विवाद शुरू हुआ। बड़वारा विधायक का कहना है सरकारी स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण करने से रोकने पर बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह से गाली-गलौच की गई। जिसकी शिकायत विधायक द्वारा पुलिस थाने में की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गाली-गलौच करने का मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू की गई ॥ इस संबन्ध में बड़वारा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि जमीन में अतिक्रमण करने को लेकर हुए विवाद के दौरान विधायक बड़वारा से बड़वारा निवासी अनुराग गुप्ता (प्रिंस) द्वारा गाली-गलौच की गई। जिसकी शिकायत विधायक द्वारा बड़वारा थाने में की गई है। पुलिस ने शिकायत के बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर, कांग्रेस विधायक द्वारा एससीएसटी एक्ट पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाए जाने के साथ ही सियासत तेज हो गई। शाम को बड़वारा (शहडोल) सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम व अन्य भाजपा नेताओं ने एसपी से मुलाकात कर विधायक द्वारा लगाए गए आरोप को झूठा करार देते हुए उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं देरशाम आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने आवाज बुलंद की। शहर जिलाध्यक्ष मिथिलेश जैन ने बताया कि बड़वारा में प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की इस बीच शुक्रवार सुबह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा लिया। आरोपियों के गिरफ्तारी होने के बाद कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन के पहले जिला मुख्यालय से कांग्रेस शहर अध्यक्ष मिथिलेश जैन, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष गुमान सिंह, विजयराघवगढ़ से विधायक प्रत्याशी रहीं पदमा शुक्ला, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित सहित काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह के निवास पहुंचे। जिसके बाद सभी रैली के रुप में बड़वारा थाना पहुंचे। जहां पर विरोध प्रदर्शन किया गया। कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इस वजह से काफी संख्या में पुलिस बल बड़वारा थाने में तैनात किया गया था। जिला पुलिस मुख्यालय से नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, डीएसपी हेडर्क्वाटर, बड़वारा थाना प्रभारी सहित अन्य थानों के टीआई भी वहां पर मौजूद रहे। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन अधिक देर तक नहीं किया गया। मामले में पुलिस ने आशीष गुप्ता और अनुराग गुप्ता के खिलाफ गाली-गलौच करना, जान से मारने की धमकी देना और अपशब्दों का प्रयोग कर जातिगत रुप से अपमानित करने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।