कटनी ॥ वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के 10 में द्विवार्षिक अधिवेशन में श्री एसएन शुक्ला मंडल अध्यक्ष एवं श्री डी पी अग्रवाल को मंडल सचिव पुनः निर्वाचित, कटनी आगमन पर किया गया भव्य स्वागत सैकड़ों की संख्या पर रेल कर्मचारी पदाधिकारी कार्यकर्ता युवा शक्ति और महिला शक्ति रहें उपस्थित !
कटनी ॥ वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के 10 में द्विवार्षिक अधिवेशन में
श्री एसएन शुक्ला मंडल अध्यक्ष एवं श्री डी पी अग्रवाल को मंडल सचिव पुनः निर्वाचित, कटनी आगमन पर किया गया भव्य स्वागत
सैकड़ों की संख्या पर रेल कर्मचारी पदाधिकारी कार्यकर्ता युवा शक्ति और महिला शक्ति रहें उपस्थित !
katni ! वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के 10 में द्विवार्षिक अधिवेशन में जबलपुर काश्री एसएन शुक्ला मंडलअध्यक्षएवं श्री डी पी अग्रवाल को मंडल सचिव के पुनः निर्वाचित होने औरकटनी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया जहां पर सैकड़ों की संख्या पर रेल कर्मचारी पदाधिकारी कार्यकर्ता युवा शक्ति और महिला शक्तिउपस्थित रहे एवं इस अवसर पर हेड क्वार्टर वर्किंग कमेटी कटनी क्षेत्र से श्री संतोष यादव श्री रमेश कुमार एवं श्री अफसर उसैन के निर्वाचित होने पर पर भी उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला जी ने कहां कि आप लोगों का प्यार स्नेह ही पुनः निर्वाचित होने पर जो आप का समर्थन मिला जिससे ईमानदारी एवं तन्मयता के साथ लोगों की सेवा किया और यह कार्य आगे भी करते रहेंगे और सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया अंत में श्री कैलाश रजक जी कटनी शाखा अध्यक्ष सभी आए हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और इसी तरह से भविष्य में जोश बनाए रखने का आह्वान किया इस अवसर पर श्री अशोक पाठक श्री एस डी तिवारी श्री सरवन तिवारी श्री धर्मेंद्र धारण त्रिपाठी श्री अजय शर्मा रामाधार गौतम अफसर हुसैन मुकेश पटेल पीके दास रोहित गौतम रतन निषाद पुष्पेंद्र शर्मा अभिषेक तिवारी एजाजखान महेश यादव ओम प्रकाश संतोष यादव बीके यादव चंद्रशेखर सिंह अशोक कुमार चंद्रकांत मोरिया सुरेंद्र सिंह अमृत सिंह पूजा पांडे पारुल जैस्वाल अनूप तिवारी शुभम कुमार उमेश पांडे मनीष पांडे मनीष कुशवाहा विकास चंदन शंभू कुमार अशोक गिरी रंजीत कुमार विकास कुमार प्रभात सिन्हा शीतला प्रसाद उमेश कांत,ललित खरे,अवनीश दूबे, विनय कुमार,वी के शर्मा,महेंद्र कुमार,राम आसरे, धीरेंद्र दाहिया, संजय कुमार ,श्रीराम तिवारी, अशोक यादव,अरुण कुमार, शिव कुमार आदि सहित सैकड़ों की संख्या मे रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।