वीर सावरकर वार्ड में होगा 19 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य
वीर सावरकर वार्ड में होगा 19 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य
कटनी।।शहर वासियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी के द्वारा लगातार विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। इसी क्रम में महापौर प्रीती संजीव सूरी एवं स्थानीय पार्षद राजेश भास्कर के द्वारा वीर सावरकर वार्ड में लगभग 19 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्यों की सौगात दी गई। वार्ड में सीसी रोड और नाली निर्माण कराए जाने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। स्थानीय लोगों की भावनाओ का ध्यान रखते हुए महापौर ने वार्ड पार्षद की मौजूदगी में निर्माण कार्य का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक से कराया। इस दौरान स्थानीय जनों ने महापौर सूरी का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर विकास कार्यों हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। भूमि पूजन के शुभ अवसर पर स्थानीय पार्षद , एमआईसी सदस्य, सहित स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।