दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में 50 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड होगा नाली कवरिंग निर्माण महापौर ने वरिष्ठ नागरिक व विद्यालय की छात्राओं से कराया भूमिपूजन
दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में 50 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड होगा नाली कवरिंग निर्माण महापौर ने वरिष्ठ नागरिक व विद्यालय की छात्राओं से कराया भूमिपूजन
कटनी।। नगर निगम सीमांतर्गत दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में 50 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड पार्षद श्रीमति सीमा श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ नागरिक प्रेम महाराज एवं विष्णुवेद स्कूल की छात्राओं से कराया। वार्ड में 50 लाख की लागत से सीसी रोड और नाली कवरिंग का कार्य किया जायेगा। सडक का कार्य विष्णु वेद स्कूल से शनि मंदिर – तिलक कालेज गेट तक किया जायेगा।वार्डवासियों ने महापौर से कहा कि मार्ग विगत लंबे समय से खराब था, मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहाल छात्र छात्राओं को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पडता था। महापौर ने शहर के अंतिम छोर की इस सडक का निर्माण कराकर श्रद्धालुओं और छात्र छात्राओं के प्रति अनुकरणीय कार्य किया है लोगों ने महापौर का नागरिक अभिनंदन कर खुशी का इजहार किया। नगरीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये समर्पित महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट वार्डवासियों एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। इस मौके पर महापौर ने वार्डवासियों से कहा कि वार्डों में लोगों की मूलभूत बुनियादी सुविधाओं में कमी नहीं होने दी जायेगी स्वयं वार्डों का भ्रमण कर आम जनमानस से सीधी बात करके उनकी समस्यायें समझ रही है। विकास कार्यों के साथ जन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने शिकायत के लिये मोबाईल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है वार्डवासी उस पर अपनी समस्या बता सकते है। पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड सहित समस्त वार्डो में विकास को गति प्रदान की जा रही है। इस दौरान स्थानीय पार्षद ,एमआईसी सदस्यों सहित स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।