सेटरिंग बोल्ट टूटने से गिरी छत

0

संतोष कुमार केवट

मामला 50 लाख की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन का
अनूपपुर। नगर परिषद जैतहरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 में 50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जहां सप्ताह भर पहले छत ढलाई का कार्य चल रहा था, जैक सेटरिंग लगाने के बाद कार्य को किया जा रहा था, मजदूरों के साथ अन्य वस्तुओं की दवाब अधिक होने के कारण जैक सेटरिंग के बोल्ट टूटने के कारण कई सेटरिंग अपने स्थल से कसक गये जिसके कारण लगभग छत भरभरा कर नीचे गिर गया।
बीम भी हुई क्रेक
सामुदायिक भवन के छत गिरने से बीम में भी झटका पहुंचा है, जिसके कारण बीम में भी दरारे पड़ गई। हलांकि ठेकेदार के द्वारा पूरी छत को पुन: तोडवाकर व्यवस्थित रूप से बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। गौरतलब हो कि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिये करोड़ो का कार्य कराया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में जैतहरी एक विकसित नगर के रूप में कायम करेगा, लेकिन इनके कार्य को कुछ लोगों द्वारा भ्रष्टाचार बताकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकीं जा रही है।
कलेक्टर से शिकायत
कलेक्टर को शिकायत पत्र देते हुये बताया गया कि जिस भूमि पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है, उक्त भूमि प्रक्रिया एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित जैतहरी खसरा नंबर 554 में नगर परिषद जैतहरी द्वारा अतिक्रमण कर सामुदायिक भवन तैयार किया जा रहा है, इसलिये निर्माण कार्य में रोक लगाये जाने की मांग की है तथा नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा सारे नियमों को दरकिनार करते हुये खनिज प्रतिष्ठान निधि के राशि से निर्मित कर रहे भवन को अवैधानिक रूप से निर्माण कराया जा रहा है जो शासकीय राशि का दुरूपयोग इसलिये दोनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed