एकजुट होकर शंकर मंदिर चौराहा में गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की शहादत दिवस मनाये एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी गई

अनूपपुर ।आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पट्टा के नेतृत्व मे यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सुरेंद्र पट्टा जी का कहना है की वीरांगना रानी दुर्गावती गोंडवाना की रानी थी जिन्होंने वीरता पूर्वक लड़ाई लड़ी और वीरगति को प्राप्त की आदिवासी समाज की महिलाएं भी इसी तरह विरागनी रानी दुर्गावती की ही तरह बहुत ही बहादुर और निडर होती हैं कोई भी काम को बहादुरी से करती हैं घरेलू काम से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में हो या नौकरी के क्षेत्र में हो या फिर प्लेन उड़ाने से लेकर फिल्मी सितारे ,एथलेटिक खिलाड़ी ,राईटर भी हैं राजनीतिक पदों में भी हैं जैसे कि अनुसुइया उईके जी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल है जो निरंतर आदिवासी समाज के लिए चिंतन करते रहती हैं वह आदिवासी समाज के नीचे तपके के गरीब आदिवासी कैसे ऊपर उठे उन्नति करें उनके बच्चे कैसे तरक्की करें अच्छी शिक्षा मिले इन तमाम विषयों को लेकर अनसुईया दीदी चिंतन करती रहती हैं किस प्रकार से आदिवासी समाज में शिक्षा का स्तर अच्छा हो महिलाएं दिनबा दिन तरक्की करते रहे । हमारी आदिवासी महिलाएं सो सहायता में अच्छा काम कर रही हैं और बड़े ही लगन और बहादुरी के साथ कर रही हैं और हमारे समाज को गौरवान्वित करते हैं रहती हैं आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यवाहक जिला अध्यक्ष करतार सिंह पूर्व उप चुनाव प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोनी सुनील पटेल बहादुर पटेल धर्मेंद्र सोनी अनूपपुर क्षेत्र के आदिवासी समाज के क्षेत्रवासी उपस्थित रहे एवं सभी अनूपपुर वासियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और प्रमुखता से एकजुटता दिखा कर आने वाले समय के लिए बहुत अच्छा संदेश दिये