कोयला सप्लाई करने वाली महावीर कोल रिर्सोसेस में सेंट्रल जीएसटी ने मारा छापा,अहम दस्तावेज के साथअफसराें की टीम कर रही जांच

0

कोयला सप्लाई करने वाली महावीर कोल रिर्सोसेस में सेंट्रल जीएसटी ने मारा छापा,अहम दस्तावेज के साथअफसराें की टीम कर रही जांच


कटनी॥ कोल किंग के नाम से मशहूर महावीर कोल रिसोर्सेज कंपनी पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापामार कार्यवाही की है. टीम ने एक साथ घर, कार्यालय व कंपनी में छापा मारा । शुक्रवार देररात तक टीम कुठला क्षेत्र स्थित दफ्तर में जांच करती रही। जीएसटी के अफसराें ने बताया कि यह फर्म अनुराग जैन व अनुज जैन द्वारा संचालित की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ही भारी कर अपवंचन (टैक्स चोरी) उजागर होना बताया जा रहा है। कार्रवाई देररात तक जारी रहने के कारण कर अपवंचन का खुलासा नहीं हो सका है। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने नई बस्ती मित्तल कॉलोनी स्थित बंगला, कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत चाका के डीपीसी स्कूल समीप स्थित कार्यालय, कंपनी में एकसाथ कार्रवाई की । टीम के पहुंचते ही कंपनी के संचालक व परिवार के लोग सकते में आ गए। कई कोयला कारोबारियाें ने अपने दफ्तरों में ताला लटका दिया। कोयला कारोबारी अनुराग जैन व अनुज जैन की फर्म महावीर कोल रिसोर्सेस फर्म (उत्तमचंद जैन), कंपनी व बंगला में 3 फरवरी को स्टेट जीएसटी की टीमाें ने छापेमारी की थी। एक साथ इनकी शहडोल, अनूपपुर, सिंगरौली व कटनी में तीन दिनाें तक चली जांच में टैक्स चोरी पकड़ी गई थी। इस दौरान लगभग दो करोड़ रुपए की पैनाल्टी स्टेट जीएसटी की टीम ने लगायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed