जनपद सीईओ रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार,लोकायुक्त रीवा ने किया ट्रैप

0

उमरिया। 14 सितम्बर 2023 को करकेली जनपद पंचायत का प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया गया, इससे पूर्व और इसके बाद करकेली जनपद में जमकर भ्रष्टाचार की बयार बही, न तो कभी जनपद पंचायत ने शिकायतों को संज्ञान लिया और न तो कभी जिला पंचायत ही भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाने के लिए सामने आता है, यह अलग बात है कि जिला पंचायत के मुखिया द्वारा खुद के कर्मचारियों का पक्ष लेते हुए कहा जाता है कि जिले में पंचायतों में अच्छा कार्य हो रहा है, इसलिए पंचायत के जिम्मेदार पुरूस्कृत हो रहे हैं, लेकिन लोकायुक्त द्वारा की गई कार्यवाही ने यह साफ कर दिया कि पंचायत भ्रष्टाचार में कितना विकास कर रहा है। हालाकि यह करकेली जनपद का बस हाल नहीं है, बीते वर्षाे में बिरसिंहपुर पाली एवं मानपुर जनपद में जमकर पंचायतों में भ्रष्टाचार हुए, सोशल मीडिया, मीडिया के अलावा अन्य माध्यमों से शिकायतें जनपद से लेकर जिला स्तर तक पहुंची, लेकिन खुली आंख भ्रष्टाचार देख रहे लोकसेवकों के लिए अब यह भ्रष्टाचारी भसमासुर बनते जा रहे हैं, जिनके लिए जनपद से लेकर जिला स्तर के जिम्मेदार कार्यवाही की जगह पुरूस्कृत होने का दंभ भरते हैं, अब वह स्वयं लोकसेवकों की पोल खोल रहे हैं।
करकेली जनपद में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेरणा परमहंस को लोकायुक्त टीम ने गुरूवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया, खबर है कि सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत बहरवाह के सरपंच प्रमोद यादव से एसबीएम खाते से राशि आहरण करने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग रही थी, इसी मामले में सरपंच ने पहले लोकायुक्त से शिकायत की, जिसके बाद सरपंच ने सीईओ को  दी, इसी दौरान रीवा लोकायुक्त टीम ने सीईओ को गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्यवाही जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम के पास उनके निवास पर की गई, मजे की बात तो यह है कि सीईओ ने अपने आवास पर सरपंच से रिश्वत ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed