बिना मास्क के लोगो के विरूद्व चालानी, कलेक्टर ने कार्यवाही का लिया जायजा

(शंंभु@9826550631)
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने आज शाम जिला मुख्यालय के इंद्रिरा चैक पहंचुकर वहां पर पुलिस विभाग द्वारा बिना मास्क के व्यक्तियो के विरूद्व की जा रही चालानी कार्यवाही का जायजा लिया तथा बिना मास्क वाले व्यक्तियो को समझाईस देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन, मास्क का उपयोग तथा बार-बार साबुन से हाथ धोना न भूलें यदि जिला प्रशासन के द्वारा नियमो का पालन नही करते हुए सड़क पर बिना मास्क के घूमते हुए पाए जाएगे तो कड़ी कार्यवाही एवं चालानी कार्यवाही से गुजरना पडेगा। सांय 7ः30 बजे तक इंद्रिरा चैक में 29 लोगो के विरूद्व चालानी कार्यवाही की जा चुकी थी। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एमएस सागर, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर, यातायात प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक अखिलेश तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, अभिनव राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।