डॉ. तरन्नुम सरवत को कुलाधिपति ने दी उपाधि
अनूपपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा अयोजित आनॅलाईन 32वॉ दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने डॉ. तरन्नुम सरवत को उनके शोध प्रबन्ध परम्परागत उद्योग एवं जनजातीय जीवन में परिवर्तन एक समाजशास्त्रीय अध्ययन पर पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। यह उपाधि मुस्लिम समुदाय की दृष्टि से जिला में पहली महिला को मिली है, जो अत्यन्त गौरव का विषय है। इस उपाधि के पीछे तरन्नुम अपने स्वर्गीय पिता शहाबुद्यीन की प्रेरणा माता नजमा का सहयोग तथा अपने सभी परिजनों के निरंतर शुभकामनााओं को मानती है। इस उपाधि से डॉ. तरन्नुम को सभी इष्टमित्रों एवं गुरूजनों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।