फायरिंग रेंज घुघरा पर चांदमारी संपन्न
फायरिंग रेंज घुघरा पर चांदमारी संपन्न
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी की उपस्थिति में जिला पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी ने फायरिंग रेंज घुघरा पर चांदमारी संपन्न की जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,रक्षित निरीक्षक कटनी सहित जिला पुलिस बल के 26 अधिकारी एवं 42 कर्मचारी उपस्थित रहे ll