शहडोल में थाना प्रभारियों के दायित्वों में बदलाव, जनसेवा को और मजबूत करने की पहल

0
शहडोल। जिले में प्रशासनिक दृष्टि से थाना प्रभारियों के प्रभार में परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव कार्य व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, जवाबदेह और जनकेंद्रित बनाने के उद्देश्य से किया गया है। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के निर्देश पर जारी इस आदेश में विभिन्न थानों में पदस्थ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस लाइन  से अरुण पांडेय को स्थानांतरित कर थाना सोहागपुर का प्रभार सौंपा गया है। वहीं भूपेन्द्रमणि पांडे को सोहागपुर से स्थानांतरित कर थाना अमलाई भेजा गया है। जेपी शर्मा को अमलाई से थाना जैतपुर की जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में जियाउलहक को जैतपुर से स्थानांतरित कर थाना ब्यौहारी का प्रभार सौंपा गया है।
पुलिस विभाग की इस प्रशासनिक पहल को बेहतर कानून व्यवस्था, त्वरित कार्रवाई और आमजन की समस्याओं के शीघ्र समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार नए प्रभारियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जनता से संवाद मजबूत करेंगे, शिकायतों को गंभीरता से सुनेंगे और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस विभाग देशभक्ति और जनसेवा के जिस मूल मंत्र और शपथ के साथ कार्य करता है, उसी भावना के अनुरूप सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।ऐसी उम्मीद व्यक्त की गई है। नागरिकों को भी विश्वास है कि नए पदस्थापनों के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सेवा गुणवत्ता और बेहतर होगी तथा सभी का कार्यकाल सकारात्मक और परिणामकारी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *