शिक्षा के क्षेत्र में रसायनशास्त्र के व्याख्याता को मिला पुरस्कार

शहडोल। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पदस्थ रसायन शास्त्र व्याख्याता डॉ. सादिक खान को उनके
द्वारा हिंदी भाषा में लिखी गई पुस्तक ‘अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान‘ को वर्ष 2021 के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में
पूरे भारत वर्ष में द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। डॉ. खान को इसकी सूचना ई-मेल के माध्यम से
एआईसीटीई के द्वारा प्रेषित की गई है। डॉ. सादिक खान की इस सफलता पर उनके गुरुओं, मित्रों एवं सभी
शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। डॉ. सादिक खान ने शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं पूरे प्रदेश का
नाम रौशन किया है।