मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को कटनी आएंगे, दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को कटनी आएंगे, दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में होंगे शामिल
कटनी।। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुधवार, 12 नवंबर को कटनी आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान झिंझरी स्थित दद्दा धाम में आयोजित पूज्य गुरुदेव पं. देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को दोपहर 3:20 बजे सिवनी से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4:15 बजे कटनी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे 4:30 बजे कार द्वारा झिंझरी स्थित दद्दा धाम पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
03:20 बजे – सिवनी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान
04:15 बजे – कटनी हेलीपैड पर आगमन
04:30 बजे – झिंझरी (दद्दा धाम) में आगमन और कार्यक्रम में सहभागिता
05:05 बजे – झिंझरी से प्रस्थान
05:10 बजे – कटनी हेलीपैड पर वापसी
05:40 बजे – कटनी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान
06:20 बजे – जबलपुर एयरपोर्ट पर आगमन
06:45 बजे – जबलपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान
07:20 बजे – भोपाल स्टेट हैंगर पर आगमन
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और प्रोटोकॉल की विस्तृत तैयारियां कर ली हैं। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड क्षेत्र में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय, भोपाल के अपर सचिव श्री चंद्रशेखर वालिम्बे द्वारा जारी की गई है।