मुख्यमंत्री डॉ यादव का 2 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग में हुआ हार्दिक स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ यादव का 2 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग में हुआ हार्दिक स्वागत
कटनी।। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गुरुवार को बड़वारा हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल सांदीपनि विद्यालय परिसर तक पहुंचने के बीच करीब 2 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग में बड़वारावासियों ने कलश लेकर अगवानी की और पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए सभी लोगों का मुख्यमंत्री डा. यादव ने अभिवादन स्वीकार किया। यहां ग्रामीणों ने दिल खोलकर मुख्यमंत्री डॉ यादव का पुष्प वर्षा कर स्वागत और अभिनन्दन किया। हेलीपेड से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल तक करीब 2 किलोमीटर लंबे मार्ग में 9 स्थानों में स्टाल व पंडाल लगाकर मुख्यमंत्री डॉ यादव का आत्मीय स्वागत किया।