बहादुर बिटिया अर्चना का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान, बनी महिला शक्तिकरण की प्रतीक
बहादुर बिटिया अर्चना का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान, बनी महिला शक्तिकरण की प्रतीक
कटनी – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटी अर्चना केवट का सम्मान किया और सिर पर हाथ रख कर उसे आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा बेटी है तो कल है। मुख्यमंत्री जी ने कहां बेटी को 51000 रूपये की सम्मान निधि दी जाएगी, यह सम्मान निधि आगामी दिनों क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा आगे भी ऐसी बहादुर बेटियों को जो चाहेंगी किया जाएगा। बेटी की सुरक्षा की जवाबदारी हमारी है और सरकार इस दिशा में सतत काम कर रही है।उन्होंने बेटी अर्चना केवट को बधाई देते हुये कहा कि बेटी हैं तो कल है। महिला शक्तिकरण की प्रतीक हैं, अर्चना ने बदमाशों के ठिकाने लगा दिया। बाकी बेटिया भी अर्चना से प्ररेणा लेगी, राज्य शासन द्वारा 51 हजार की सम्मान निधि अर्चना को दी जायेगी साथ ही बेटी भविष्य में जो कार्य करना चाहेगी सरकार उसके साथ हैं। बेटिया बहादुरी की मिशाल बने। मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा लगभग 40 बेटियो को मुस्कान अभियान के तहत वापिस लेकर आयी हैं, हम बेटियों की ओर गलत नजर उठाकर देखने वालों को किसी भी हालत मे छोड़ेने वाले नही हैं, बेटियों की सुरक्षा हमारी जबावदारी है। जनवरी महीने में दो बच्चियों को छेड़छाड़ से बचाने में अर्चना केवट की अहम भूमिका रही है खास बात यह है कि इस पूरे हादसे में अर्चना को खासी चोट भी आई थी लेकिन अर्चना ने हार नहीं मानी और दो बच्चियों को बचाते बचाते उसने आरोपियों को भी हवालात के पीछे पहुंचा दिया था इसी बात को लेकर अर्चना का मुख्यमंत्री ने स्वागत भी किया साथ ही उसे अंजाम देने के साथ-साथ उसके भविष्य के लिए बेहतर कामना भी की है अर्चना केवट ने इस पूरे हादसे को बताते हुए कहा कि उसने दो बच्चों की जिंदगी बचा कर यह साबित किया है कि लड़कियां कमजोर नहीं होती है बस जरूरत है उन्हें इस बात की हिम्मत रखने की कि वे जीत सकती हैं।