मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया श्री राजेन्द्र के घर भोजन, परिवार के सदस्यों नें मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर किया स्वागत

0

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया श्री राजेन्द्र के घर भोजन, परिवार के सदस्यों नें मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर किया स्वागत

कटनी॥  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले के प्रवास के दौरान नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत महाराणा प्रताप वार्ड झिंझरी निवासी राजेन्द्र श्रीवास के घर पहुंचकर दोपहर का भोजन किया। परिवार के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान श्री राजेन्द्र से उनके परिवार का हाल जाना। श्री राजेन्द्र ने चर्चा के दौरान बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके पक्के मकान का सपना पूर्ण हुआ है। श्री राजेन्द्र ने बताया कि वह पेशे से नाई है और अपनी पैतृक दुकान चलाते हैं। जिससे उन्हें तकरीबन 4-5 हजार रुपये की मासिक आय हो जाती है। उनके परिवार में उनकी पत्नि श्रीमती राजकुमारी, तीन पुत्रियां एवं पुत्र आशीष है। उनकी दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है। पुत्र आशीष एमपी ऑनलाईन का कार्य करते हैं। अविवाहित पुत्री ज्योति सामर्थ्य स्वसहायता समूह का संचालन करती है। यह समूह घर पर ही स्त्री स्वाभिमान सेनीटरी पैड का निर्माण करता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुत्री ज्योति के विवाह की चिन्ता कतई ना करें। प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगी। श्री राजेन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत उनका पंजीयन है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबंधित अधिकारियों को उक्त योजना का लाभ श्री राजेन्द्र को उनकी पैतृक दुकान बेहतर बनाने के लिये सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री राजेन्द्र की धर्मपत्नि श्रीमती राजकुमारी ने बताया कि प्रदेश के मुखिया को अपने परिवार के बीच पाकर उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होने आज अपनी पुत्री के साथ मिलकर लौकी, भिण्डी, मेथी, दाल-चावल, रोटी, पूरी, दलिया बनाया। पुत्री ज्योति द्वारा बड़े ही आत्मीय एवं प्रेम भाव से भोजन परोसा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री राजेन्द्र के घर पर बने स्वादिष्ट भोजन को गृहण कर उनकी आत्मा तृप्त हो गई। भोजन पश्चात उन्होने परिवार के साथ समूह फोटो भी लिया। ज्योति ने इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सेल्फी भी अपने मोबाईल पर ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा परिवार को फल भेंट किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed