मुख्यमंत्री श्री चौहान का जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम 6 फरवरी को, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री श्री चौहान का जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम 6 फरवरी को, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
कटनी ॥ 6 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले में प्रवास प्रस्तावित है। इस दौरान वे अमेहटा एवं नगरीय क्षेत्र कटनी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रमों में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी लगाते हुये आदेश जारी किया है। संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स को अपर जिला मजिस्ट्रेट जगदीश चन्द्र गोमे के निर्देश में कार्य करने के निर्देश भी दिये गये हैं।जारी आदेश के तहत उपखण्ड मजिस्ट्रेट बहोरीबंद रोहित सिसोनिया को होटल अरिन्दम में नगर निगम कटनी के 5 वर्षी रोड मैप के प्रस्तुतिकरण की व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार सभास्थल के मंच की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये उपखण्ड मजिस्ट्रेट कटनी बलबीर रमन को सौंपी गई है। सभास्थल पर मंच की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व तहसीलदार ग्रामीण कटनी संदीप श्रीवास्तव दिया गया है। वहीं पुलिस लाईन झिंझरी स्थित हैलीपैड आगमन पर स्वगतकर्ताओं को सूची अनुसार स्वागत के लिये उन्हें पंक्तिबद्ध करना एवं हैलीपैड स्थल में जारी निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी को दी गई है। मंच के दोनों ओर व्यवस्थाओं के लिये डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी, तहसीलदार विजय द्विवेदी, प्रभारी तहसीलदार राजेश पाण्डे को नियुक्त किया गया है। हैलीपैड, सभास्थल पर विभिन्न संगठनों, प्रतिनिधि मण्डलों से प्राप्त ज्ञापन व आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था के लिये डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम को दायित्व सौंपा गया है।