पीएम स्वनिधि को लेकर मुख्यमंत्री का संवाद कार्यक्रम आज

(शम्भू यादव) -9826550631
शहडोल। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री का संवाद एवं उद्बोधन कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों के सभी नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के संवाद योजना को लेकर कार्यक्रम होना है, जिसमें नगर पंचायत बुढ़ार, नगर पालिका धनपुरी व बकहो में भी 2 से 4 का कार्यक्रम रखा गया है। जिस पर पीएम स्वनिधी के तहत चयनित लाभार्थी हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद करेंगे, साथ ही साथ नगर पालिका नगर परिषद क्षेत्रों में पथ विक्रेताओ के साथ भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संवाद करेंगे, दोनों कार्यक्रम में 1 बजे से लेकर 2 बजे तक पीएम स्वनिधि हितग्राहियों के संवाद के बाद 2 बजे से लेकर 4 बजे तक शहरी पथ विक्रेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते नजर आएंगे, जिसमें आमंत्रित लोग भी शामिल हो सकेंगे।और अपने व्यापार और परेशानियों को सीधे-सीधे मुख्यमंत्री को सुना सकते हैं एवं उनके द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में चर्चा कर सकते हैं।