मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम 15 जनवरी को, कलेक्टर ने की कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा
मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम 15 जनवरी को, कलेक्टर ने की कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा
कटनी ! 15 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा शनिवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने की। जिसमें उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुये कार्य विभाजन किया। उन्होने कहा कि कार्यक्रम गतिमापूर्ण हो, इस दिशा में सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्ण करें। जिले में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का कार्यक्रम फाईनल होते ही मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी होगा। जिसमें उनके विभिन्न कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी होगी। संभावित विजिट एवं अन्य तैयारियां संबंधित अधिकारी अभी से देखना प्रारंभ करें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा को पुलिस एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां दुरुस्त हों, यह निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के स्पष्ट आदेश भी दिये।
इस अवसर पर बैठक में एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया, बलबीर रमन, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे भी उपस्थित थे।