चंद्रशेखर आज़ाद वार्ड में लगा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर, हितग्राही हुए लाभान्वित
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-17-at-6.01.20-PM-1024x768.jpeg)
चंद्रशेखर आज़ाद वार्ड में लगा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर, हितग्राही हुए लाभान्वित
कटनी।। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र में वार्डों में लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलाये जा रहे उक्त अभियान में, शिविर के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है। गत 17 दिसंबर को स्थानीय पार्षद नीतू कपिल रजक की उपस्थिति में यह शिविर चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्र 6 के धंतीबाई शाला में आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना के तहत् हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया एवं अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया। निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देशानुसार शिविर के सफल संचालन हेतु प्र. कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहा यंत्री आदेश जैन एवं सुनील सिंह शिविर स्थल में उपस्थित होकर संपर्क दल एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से नागरिकों को अधिक से अधिक सभी योजनाओं की जानकारी दी। वंचित हितग्राहियों को शिविर में पात्रतानुसार कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाया गया। आज यह शिविर गणेश प्रसाद मसुरहा एवं जालपा देवी वार्ड के नागरिकों हेतु सामुदायिक भवन में आयोजित होगा,सभी पात्रता रखने वाले नागरिक अधिक से अधिक शिविर में आकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।