नाबालिग के साथ ज्यादती के मामले में बाल अपचारी गिरफ्तार

शशिकांत कुशवाहा
सिंगरौली। महिला एवम बाल अपराध के मामले में मोरवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है सम्बंधित मामले में पुलिस की तरफ से गंभीर धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है आरोपी के द्वारा नाबालिग के साथ कई बार घटना को अंजाम दिया गया।
क्या है मामला
मध्यप्रदेश प्रदेश के सिंगरौली जिले के अंतर्गत दिनांक 18/8/20 को एक 17 वर्षीय बालिका ने मोरवा थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले महीने की 16 तारीख को गोरबी निवासी अजय प्रजापति परिवर्तित नाम मुझे लेकर गोरबीचला गया जहां एक किराए के मकान में रखकर मेरे साथ लगातार ज्यादती करते रहा।
इन धाराओं में मामला पंजीबद्ध
इसकी रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी मोरवा द्वारा बाल अपचारी के खिलाफ अपराध क्रमांक 373/20 धारा 363, 366 A 376 ,376 (1),376(2)(n) भा द वि एवं पास्को एक्ट के तहत कायम कर लिया गया है ।
न्यायालय के समक्ष पेश
विवेचना अधिकारी एवं महिला डेस्क प्रभारी मोरवा उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री द्वारा मामले की विवेचना कर आरोपी पेड़ताली निवासी 17 वर्षीय बालक को गोरवी बस्ती से पकड़ थाने ला आज बाल न्यायालय बैठन पेश किया गया ।