बाल विवाह समाज के लिए अभिश्राप -महंत अर्जुन दास
रामजानकी मंदिर बुढ़ार में बालविवाह मुक्त भारत का संकल्पशहडोल।गत दिवस राम जानकी मंदिर बुढ़ार में आयोजित हुआ बाल विवाह मुक्त भारत का संकल्प कार्यक्रम।बाल विवाह की रोक-थाम के लिए आज जेआरसी की सहयोगी संस्था HARD ग्लोबल इंटरफेथ वीकेंड के अंतर्गत बाल विवाह के समाप्ति हेतु धर्म गुरुओं से संदेश प्रसारित करने के लिए इस सप्ताहांत यह विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
उक्त अवसर पर रामजानकी मंदिर बुढ़ार के महंत अर्जुन दास जी महाराज ने संदेश देते हुए कहा कि बाल विवाह हमारे समाज मे एक अभिश्राप है । समाज के सभी सजग नागरिकों को एक साथ मिलकर इस कुरीती को समाज से दूर करने के लिए आगे आना होगा । मैं आह्वान करता हूँ कि सभी इस अभियान में जुड़े और बाल विवाह मुक्त भारत बनाने में सहयोग करें । कार्यक्रम में रामजानकी मंदिर बुढ़ार के पुजारी चंडिका प्रसाद पाठक , किरण किशोर द्विवेदी की सादर उपस्थिति रही।
उक्त आशय की जानकारी देते जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन, HARD संस्था के डायरेक्टर शुशील शर्मा ने बताया कि दिनांक 12 से 14 सितंबर 2025 तक इस अभियान के अंतर्गत शहडोल संभाग के सभी प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में धर्म गुरुओं के साथ इस कार्यक्रमों को आयोजित कर बाल विवाह मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत किया जाएगा।
अभियान को सफल बनाने में विजय द्विवेदी, अजय गुप्ता एवं मुन्ना गुप्ता का विशेष योगदान रहा है । कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र त्रिपाठी ने किया ।