ज्वेलर्स की आंखों में डाला मिर्च पाउडर, सोने की आभूषण लूटकर भाग रही थी महिला , लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द
ज्वेलर्स की आंखों में डाला मिर्च पाउडर, सोने की आभूषण लूटकर भाग रही थी महिला , लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द
कटनी।। मध्य प्रदेश के कटनी में एक महिला लूट के इरादे से एक सोने की दुकान में गईं . पहले उसने दुकानदार से ज्वेलरी खरीदने की बात कही और जैसे ही दुकानदार ने उसे आभूषण दिखाने शुरू किए. उसने दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. इसके बाद वह सोने चांदी के आभूषण लूट वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि वह अपनी कोशिश में नाकाम रही.लेकिन स्थानीय लोगों और दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया,सारी वारदात दुकान और उसके बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हों गईं हैं। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शेर चौक स्थित शिखा आर्नामेंट ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान है, जिसके संचालक राजेंद्र सोनी हैं. दुकानदार ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 8 बजे वो दुकान में बैठे थे. तभी एक महिला उनकी ज्वेलर्स की दुकान में पहुंची और ज्वेलरी खरीदने की बात कहने लगी.इस पर दुकानदार सोने की चैन ,अंगूठी समेत और वाली दिखाने लगा. बदमाश महिला दुकान संचालक का ध्यान भटकाती रही और इसी बीच मौका मिलते ही उसने संचालक पर मिर्च पाउडर निकालकर आँख में फेक दिया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बदमाश महिला की नियत को भापते हुए दुकानदार ने उसका पीछा किया और गेट के बाहर ही बाकी व्यापारी समेत अन्य लोगों ने घेराबंदी करते हुए बदमाश महिला को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.वही प्राप्त जानकारी अनुसार महिला ने चैन तो उसी समय सुनार को लौटा दिया, लेकिन वाली और अंगूठी जिसकी कीमत लगभग 35000 है अभी भी गायब है।